जाट जागृति सेना संयोजक व अन्य के खिलाफ केस दर्ज

2/24/2017 11:39:44 AM

रोहतक:जाट जागृति सेना द्वारा सैक्टर-6 में मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। धरने पर 3 युवाओं के साथ बुजुर्ग रामसिंह गावड़िया व राजसिंह ढाका भूख हड़ताल पर बैठे थे। 3 दिन से रामसिंह गावड़िया द्वारा अन्न के साथ जल भी त्याग देने से बुधवार को उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई। जिस कारण पुलिस बीती रात सवा 10 बजे रामसिंह गावड़िया व राजसिंह ढाका को उठाकर पी.जी.आई. में भर्ती करवाया था। जिसके चलते जाट जागृति सेना संयोजक राहुल दादू व उसके साथियों ने पुलिस पर उनके साथ मारपीट करने और अनशनकारियों को जबरदस्ती उठाकर ले जाने का आरोप लगाया था। राहुल दादू व उसके साथियों ने व्हाट्सएप्प पर आडियो और वीडियो जारी कर उनके साथ मारपीट की बात कही। जिस पर पुलिस ने जातीय भावनाएं भड़काने, कानून का उल्लंघन करने व सार्वजनिक शरारत के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि न तो किसी प्रकार का बल प्रयोग किया गया और न ही किसी से अभद्र व्यवहार किया गया है।