PM मोदी पर दिए विवादित बयान पर बोले जाट नेता

2/21/2017 3:51:36 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज):भिवानी के धनाना गांव में आरक्षण मामले को लेकर धरना 24वें दिन भी जारी रहा। 24वें दिन जाट नेताओं ने जसिया में पीएम मोदी के खिलाफ दिए बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि किसी का सिर काटने से कोई समस्या का समाधान नहीं होता। उन्होंने कहा कि हम हिंसा की बजाय गांधीवादी तरीके से सरकार को झुका कर अपनी मांग मनवाएंगे। उन्होने कहा कि कल पानीपत में सरकार द्वारा गठित कमेटी से मुकद्दमें वापिस लेने तथा मृतक के परिजनों व घायलों को मिलने वाला मुआवजा बढ़ाने पर सहमती बनी है। जाट नेताओं ने कहा कि 26 फरवरी को हर धरने पर काला दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उस दिन हर महिला काली चूंदड़ी और काला सूट तथा हर बुजुर्ग काली पगड़ी व काली पट्टी बांध कर विरोध जताएगा।

साथ ही कहा कि हरियाणा सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। इसलिए 2 मार्च को हरियाणा के साथ उतर प्रदेश व राजस्थान के जाट भारी संख्या में दिल्ली में कूच करेंगे और केंद्र सरकार से दखल देकर हरियाणा सरकार से मांग पूरी करवाने के लिए बाध्य करेंगे। जाट नेता गंगाराम श्योराण ने बताया कि इस बार सरकार के ठोस आश्वासन पर धरने उठाने की बजाय सीमित कर मांग धरातल पर पूरी होने तक जारी रखेंगे। वहीं, 19 फरवरी को बलिदान दिवस पर बिजली, पानी के बिलों व कर्जों की अदायगी न करने को लेकर जनांदोलन चलाने की घोषणा के बाद बिजली बिलों के लिए छापेमारी को लेकर जाट नेताओं ने रोष जताया। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है और ऐसे छापेमारी से जनता रोड पर आ जाएगी, जो जाट आंदोलनकारी नहीं चाहते। जाट नेता हवासिंह घुसकानी ने बताया कि उन्हें धरने उठाने की जल्दबाजी नहीं। उन्होंने कहा कि उनके धरने पर हर रोज 36 बिरादरी के लोग समर्थन कर करीब 50 हजार रुपए चंदा दे रहे हैं और करीब इतने ही रुपए हर रोज मिट्ठाईयों व खाने पर खर्च किए जा रहे हैं।