जाट नेताओं की सरकार को चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो करेंगे बड़ा आंदोलन

6/12/2018 1:39:01 PM

सोनीपत(पवन राठी): जाट नेताओं ने सोनीपत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीटिंग की और पुलिस पर युवाओं को तंग करने के आरोप लगाए। जानकारी के अनुसार फरवरी 2016 में जाट अांदोलन के दौरान हजारों युवाओं पर सरकार ने अलग-अलग मामलों के तरह केस दर्ज किए थे, जिन्हें सरकार ने वापस लेने का फैसला कर चुकी है।  बावजूद इसके पुलिस युवाओं को परेशान कर रही है।    

जानकारी के अनुसार जाट नेताओं ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीटिंग की और सरकार के खिलाफ वायदाखिलाफी का अारोप लगाया। उनका कहना है कि 2016 के आरक्षण के दौरान कई युवाओं के खिलाफ मामले दर्ज हुए थे जो सरकार वापस लेने की बात कर चुकी है। बावजूद इसके कल से ही खरखोदा पुलिस रोहना और अन्य गांव के युवाओं को गिरफ्तारी देने के लिए तंग कर रही है, 

जाट नेताओं का कहना है कि सरकार मे अगर केस जल्द वापस न लिए तो वेबड़ा अांदोलन करेंगे जिसकी सरकार जिम्मेवार होगी। जाट नेता राजेश दहिया जोकि कभी यशपाल मलिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे उन्होंने यशपाल को निशाने पर लिया औऱ कहा कि वे उत्तर प्रदेश में अाकर ठगी न करे।    

Deepak Paul