बेनतीजा रही जाटों और सरकार के बीच पहले दौर की बैठक

2/11/2018 8:09:04 PM

दिल्ली(कमल कांसल):भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 15 फरवरी को जींद में होने वाली रैली का विरोध कर रहे जाटों को मनाने में सरकार कामयाब होती दिखाई नहीं दे रही है। दिल्ली के हरियाणा भवन में जाटों और सरकार के बीच पहले दौर की वार्ता बेनतीजा रही। जाटों की पांचों मांगों पर सरकार के साथ फिलहाल समहमति नहीं बन पाई है। पहले दौर की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जाट नेता यशपाल मलिक ने कहा कि अभी दूसरे दौर की वार्ता होनी बाकी है। सरकार जब तक उनकी सभी मांगें नहीं मान लेती तब तक जाट अपनी बात से पीछे नहीं हटेंगे। अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे अमित शाह का हर हाल में विरोध करेंगे।