जाट आरक्षण आंदोलन: परिजनों को जाट आरक्षण समिति देगी 2-2 लाख

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 03:47 PM (IST)

गोहाना (अरोड़ा):जाट आरक्षण के आंदोलन में अपने प्राण गंवाने वाले मृतकों को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति 2-2 लाख रुपए देगी। यह घोषणा लाठ-जौली चौक के जिलास्तरीय बलिदान दिवस समारोह में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने की। समारोह में सोनीपत जिले के सातों मृतकों के परिजन पहुंचे। 7 में से 3 शहीदों के पिता जबकि 2-2 मृतकों की माताएं और भाई पहुंचे। पांची जाटान गांव के दिलबाग खत्री की मां प्रेमो देवी इसी गांव के संजीत बजाड़ का भाई मनजीत बजाड़, आहुलाना गांव के अजय मलिक की मां ओमपति, गढ़ी बिंधरौली गांव के संजीव कुमार के पिता महासिंह, मल्लाह माजरा गांव के सुमित दहिया के पिता जयभगवान दहिया, शामड़ी गांव के राजेश खोखर के पिता सतबीर खोखर तथा गूमड़ गांव के संदीप पहल के चचेरे भाई वीरेन्द्र पहल पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि मृतकों के परिजनों की जिंदगी के हर कदम पर भरपूर मदद की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static