जाट आरक्षण:''चंदे को लेकर आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेगी समिति''

6/6/2017 10:06:27 AM

चंडीगढ़(धरणी):जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान विभिन्न जिलों में एकत्रित चंदे को लेकर आरोप लगाने वालों के खिलाफ जाट आरक्षण संघर्ष समिति कानूनी कार्रवाई करेगी। चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए समिति के प्रवक्ता अधिवक्ता जगदीप घनघस ने बताया कि कुछ लोग बेबुनियाद आरोप लगाकर अपवाद खड़ा कर रहे हैं। आंदोलन के दौरान एक भी पैसे की हेरा-फेरी किसी ने नहीं की है। कुछ लोग राजनीतिक टारगेट पूरा करने के लिए इस प्रकार के मिथ्या प्रचार कर रहे हैं, उन पर अब कानूनी कार्रवाई बारे विचार-विमर्श किया जा रहा है।

जगदीप घनघस ने बताया कि हाल ही में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया कि रोहतक में शीघ्र ही 14 एकड़ में कोचिंग सैंटर बनाया जाएगा। इसमें झज्जर जिले से 61 लाख, रोहतक व सोनीपत से 41-41 लाख, पानीपत से 21 लाख 21 हजार, कैथल से 7 लाख रुपए की राशि दी जा रही है।