जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने स्टेडियम में धरना देने से किया इंकार

1/24/2017 8:41:54 AM

हिसार:अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल प्रशासनिक अधिकारियों से मिला। इस दौरान समिति ने प्रशासन को मय्यड़ के स्टेडियम में धरना लगाने से स्पष्ट मना कर दिया। समिति का कहना है कि मय्यड़ में 2-3 जगह चिन्हित कर रखी है धरना वहीं पर ही लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि समिति ने 29 जनवरी से 19 जिलों में धरना देने का ऐलान कर रखा है। हिसार में समिति धरना गांव मय्यड़ में देगी। आज प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष कृष्ण किरमारा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों से मिला। इस दौरान समिति के सामने गांव मय्यड़ के खेल स्टेडियम में धरना लगाने का प्रस्ताव रखा गया। प्रदेश प्रवक्ता रामभगत मलिक ने बताया कि इस बार प्रशासन को स्पष्ट मना कर दिया कि वे स्टेडियम में धरना नहीं लगाएंगे। समिति द्वारा चिन्हित 2-3 जगहों में से किसी एक जगह पर ही धरना दिया जाएगा। 

समिति के इस रुख के कारण प्रशासन को अब नए सिरे से रणनीति तय करनी पड़ेगी। प्रशासन नहीं चाहता कि समिति नैशनल हाईवे व रेल ट्रैक के निकट कहीं पर धरना दे। गांव मय्यड़ के कुछ लोगों ने भी पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर स्टेडियम में समिति को जगह न देने की मांग की थी। इन नेताओं में रामभगत मलिक, कृष्ण किरमारा, महेंद्र पूनिया, दिलबाग सिंह, रणधीर बामल, हिम्मत सिंह, बलदेव व महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की आज उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रैंसिंग के जरिए बैठक हुई। पुलिस की तरफ से पुलिस लाइन में मॉकड्रिल भी की जा रही है। इस मॉकड्रिल में दंगों से निपटने की ट्रेङ्क्षनग दी जा रही है। वैसे इस बार धरनों के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी अगर जरूरत पड़ी तो हिसार में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी बुलाया जाएगा।