फरीदाबाद पहुंचे सीएम ने जाट बलिदान दिवस पर साधी चुप्पी

2/19/2017 4:14:30 PM

फरीदाबाद(दवेंद्र कौशिक):फरीदाबाद में गुरुकुल के 100 साल के इतिहास में पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री कई विधायकों व मंत्रियों के साथ शताब्दी समारोह पहुंचे। वहां मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर सीएम ने चुप्पी साधी। सीएम खट्टर से पूछा गया कि जाट नाराज हैं, तो इस पर कुछ नहीं बोले। बस चले गए। शताब्दी समारोह के लिये गुरूकुल के प्राचार्या ऋषिपाल ने बताया है कि कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा लोगों के आने की खबर मिली है, जिसके लिए पूरी व्यवस्था कर दी गई है।

आपको बता दें कि गुरूकुल इन्द्रप्रस्थ की स्थापन सन 1916 में वैदिक संस्कृति के महान आर्य संस्कृति के ध्वजवाहक स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा की गई थी। जिस वक्त देश गुलामी की जंजीरो में जकडा हुआ था, इस दौरान गुरूकुल में आजादी के दिवाने सुभाष चन्द्र बौस और उनके साथ गुप्त गुफा में बैठकर आजादी की योजनायें बनाते थे, इस बीच सुभाष चन्द्र बौस को 14 दिनों तक इसी गुरूकुल में अज्ञातवास काटना पडा था। इस गुरूकुल से आजादी का नाम जुडा हुआ है। जिनकी याद में आज भी संग्राहलय बना हुआ है जिसमें वो जगह भी है जहां सुभाष चन्द्र बौस ने 14 दिन का अज्ञातवास काटा था।