जाट समाज अाज मनाएगा बलिदान दिवस, कई जिलों में धारा 144 लागू

2/18/2018 10:36:53 AM

रोहतक(ब्यूरो): रवीवार को अखिल भारतीय जाट अारक्षण समाज समिति के अाह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में जाट समाज बलिदान दिवस मनाएगा। इस दौरान जाट अारक्षण अांदोलन 2016 के दौरान मारे गए युवाओं को श्रद्धांजली दी जाएगी और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा। कई जगहों पर समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक और महासचिव अशोक बल्हारा भी पहुंचेंगे। जाट अांदोलन के दौरान इस उपद्रव मेेंं 31 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें से 18 जाट समुदाए के थे। जाट अारक्षण समिति के पदाधिकारी ने कार्य़कर्म को शांतिपूरण ढंग से मनाने का दावा किया है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन चौकस है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। कई जिलों में डयूटी मजीस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है। कई जिलों मेें धारा 144 लागू कर दी गई है।