जतिंद्र ने सुई में 26,700 रेशमी धागे डालकर बनाया रिकार्ड

9/4/2017 11:09:38 AM

हांसी (विमल):सुई में रेशम के 26,700 धागे डालकर जतिंद्र पाल सिंह ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने यह रिकार्ड बिना कोई लैंस या चश्मा लगाए हुए पूरा किया। जतिंद्र ने बताया कि इस रिकार्ड को बनाने में उन्हें 2 घंटे लगे। इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस में यह उनका 20वां रिकार्ड है। इसके अलावा लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में 8 जबकि एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में 3 रिकार्ड उनके नाम हैं। वह अब तक चावल के दाने पर 118 देशों के राष्ट्रीय ध्वज, चने की दाल पर 10 सिख गुरुओं के चित्र, सुई में 2035 धागे डालना, सबसे छोटा चरखा, सबसे हनुमान चालीसा, छोटी शतरंज, सांप-सीढ़ी, लूडो, हेंसिंप, ताजमहल, पतंग कैरमबोर्ड, ग्रीटिंग कार्ड, झूला आदि बना चुके हैं। इस तरह से कुल यह उनका 31वां रिकार्ड दर्ज हुआ है।