सैनी के खिलाफ फिर भड़का जाटों का गुस्सा,कहा-मरने मारने को तैयार

1/29/2017 3:16:08 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी):हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर से जाट समुदाय के लोगों ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। प्रदेश के कई जिलों में लोग धरने पर बैठ गए हैं तो वहीं, फरीदाबाद में जाट समुदाय के लोगों ने भाजपा को समर्थन दे दिया है। पृथला क्षेत्र से सैंकड़ों लोगों ने पृथला के भाजपा ने नयनपाल रावत के घर आकर समर्थन दिया और कहा कि वे अपनी बात शांति प्रिय तरीके से रखना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि वे एेसा नहीं चाहते कि पिछली बार की तरह फिर से आम जनता को परेशानी हो। मगर उनकी मांग है कि भाजपा सांसद राजकुमार सैनी और रोशनलाल आर्य को जाटों के खिलाफ भडकाऊ भाषण देने से सरकार रोके और उनपर प्रतिबंध लगाकर पार्टी से बाहर करे। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जाट समुदाय राजकुमार सैनी के खिलाफ मरने मारने पर उतारू हो जाएगा। वहीं भाजपा नेता नयनपाल रावत का कहना है कि प्रशासन आखिर क्यों धरना देने की अनुमति नहीं दे रहा है। इस बारे में प्रशासन की कोई अपनी वजह होगी।