दुखद: भारतीय सेना के जवान की करंट लगने से मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

8/13/2020 5:05:38 PM

उचाना (गुलशन चावला): भारतीय सेना में तैनात हरियाणा के जींद के 23 वर्षीय अनूप की करंट लगने से मौत हो गई। जवान पंजाब के फरीदकोट में तैनात था। घास काटने की मशीन में करंट आने से बीती 11 अगस्त को अनूप की मौत हो गई। 



आज अनूप कुमार का पार्थिव शरीर गांव खापड़ में लाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। ऑफ ऑनर के साथ इंडियन आर्मी व हरियाणा पुलिस के जवानों ने सलामी दी। इस दौरान आर्मी के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों मौजूद रहे। वहीं शहीद अनूप को श्रद्धांजलि देने के लिए आसपास के गांव लोग भी काफी संख्या में पहुंचे। नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई।



जानकारी के मुताबिक अनूप कुमार ड्युटी के दौरान पार्क में मशीन से घास की कटाई कर रहे थे कि तभी उन्हे करंट लग गया। जब तक उन्हें चिकित्सा मुहैया कराई जाती, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अनूप लगभग तीन साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। 



वह लॉकडाउन से पहले छुट्टी पर आए थे और गत 17 जून को ही वापस ड्यूटी पर गए थे। अनूप के पिता रघुवीर गांव में मजदूरी करते हैं। वहीं बड़ा भाई मजदूरी में पिता का हाथ बंटाता है। अनूप की दो बड़ी बहनें हैं। 

Edited By

vinod kumar