जेबीटी को 15 दिन के अंदर नियुक्ति का अाश्वासन, धरना समाप्त

5/12/2018 1:16:20 PM

चंडीगढ़: ज्वाइनिंग से वंचित हरियाणा के नवचियनित जेबीटी उम्मीदवारों ने शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से मुलाकात के बाद धरना खत्म कर दिया है। जेबीटी ने अपनी मांगों का ज्ञापन शर्मा को सौंपा। शिक्षा मंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेवााल राजीव रतन को अपने कार्यलय में बुलाया। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि ज्वाइनिंग से वंचित नवचयनित सभी जेबीटी को जल्दी ज्वाइनिंग करने का रास्ता तलाशें। 

पात्र अध्यापक संघ एचटेट 2012-13 के प्रदेश अध्यक्ष संजय तालू, उपाध्यक्ष सन्नी राजपूत, अनुराधा, सुमन अन्य उम्मीदवार शिक्षा मंत्री के अाश्वासन से संतुष्ट हो गए तथा धरना समाप्त करने का एेलान किया। शर्मा ने चयनित जेबीटी को 15 दिन के अंदर नियुक्ति का अाश्वासन दिया है। 

चालकों को हटाने में लगी है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दादरी में वर्कशॉप से हटाए गए सभी कर्मचारियों को भी तुरंत प्रभाव से वापस काम पर लेने की मांग की।

Deepak Paul