हाईकोर्ट से JBT टीचर्स को मिली बड़ी राहत, तोड़ा अनशन

6/13/2017 10:51:59 AM

करनाल (कमल मिड्ढा):सीएम सिटी में पुलिस प्रशासन द्वारा बेज्जती सहकर कड़ी धूप और खुले आसमान के नीचे आमरण अनशन पर बैठे जे.बी.टी.को आखिरकार हाईकोर्ट ने सरकार के आदेश पर स्टे लगाकर राहत दे दी है। हाईकोर्ट से स्टे की जानकारी मिलते ही आमरण अनशन व प्रदर्शन पर बैठे जे.बी.टी. में खुशी की लहर उमड़ गई। 21 जे.बी.टी. ने जूस ‌पीकर अनशन खोला। 

बता दें कि सरकार द्वारा लो मैरिट का आदेश ‌मिलने के बाद नौकरी की मांग को लेकर सी.एम. सिटी में पिछले दिनों से जे.बी.टी. अध्यापक प्रदर्शन कर रहे थे। रविवार को सी.एम. कैंप हाउस के पास शांतिपूर्ण धरने पर बैठे जे.बी.टी. को पुलिस की क्रूरता का शिकार होना पड़ा था।

पुलिस ने महिला जे.बी.टी. को सड़कों पर घसीटकर बसों में भरकर इंद्री और निसिंग में ले जाकर छोड़ दिया था। इसके बाद 1269 जेबीटी लघु सचिवालय के पास पहुंचे और वहां धरना जारी किया।

इसके बाद सुबह प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद सभी जे.बी.टी. फव्वारा पार्क में शातिपूर्ण ढ़ंग से धरने और आमरण अनशन पर बैठ गए और सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 

प्रदर्शनकारी जेबीटी अध्यापकों ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने महिला जे.बी.टी. से क्रुरता करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। सभी अपनी नौकरी के लिए संघर्ष करती रहीं। आखिरकार जैसे ही हाईकोर्ट द्वारा सरकार के आदेश पर स्टे लगाने के आदेश का संदेश पहुंचा तो सभी खुशी से झूम उठे।