बिजली निगम के JE व फोरमैन ने ली 10 हजार रुपए रिश्वत, वीडियो वायरल

1/25/2024 1:47:08 PM

चरखी दादरी (पुनीत) : देश में बढ़ रही महंगाई का असर अब रिश्वत की रकम में भी नजर आने लगा है। ताजा मामला चरखी दादरी से सामने आया है जहां एक होटल पर लोड को लेकर छापेमारी करते हुए लोड कम करने की एवज में बिजली निगम के फोरमैन व जेई द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें बिजली कर्मचारी 10 हजार रुपए लेते स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। हालांकि बिजली कर्मचारियों द्वारा 50 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। रिश्वत लेते बिजली कर्मियों की वीडियो के साथ शिकायतकर्ता द्वारा एसपी को सौंपी शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिजली निगम के फोरमैन व जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

चरखी दादरी के लोहारू रोड निवासी महिला ने बिजली विभाग के जेई और फोरमैन पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। महिला व उसके बेटे विकास कुमार ने बताया कि उन्होंने शहर के लोहारू रोड पर होटल कर रखा है और उनका निवास स्थान भी वहीं है। 26 दिसंबर को सुबह फोरमैन नवरत्न अपनी टीम लेकर उनके होटल पर छापा मारने पहुंचा था। महिला ने उन्हें बताया कि उन्होंने 12 दिसंबर को दस किलोवॉट लोड का आवेदन किया था और 20 दिसंबर को वो स्वीकृत हो चुका है। आरोप है कि फोरमैन ने जेई सुमित से मिलीभगत कर उनके होटल पर रेड मारी और फिर एलएल-1 न भरने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। महिला ने बताया कि दस हजार रुपये उन्होंने जेई के चालक के किसी परिचित को दिए और इसकी वीडियाे भी उनके पास है। वायरल विडियो व शिकायत पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana