जेठानी के सामने उतरी देवारानी, सुनैना चौटाला की राजनीति में एंट्री

4/2/2019 7:20:16 PM

सिरसा(सतनाम सिंह): ओमप्रकाश चौटाला के घर में अभी तक भाई भाई के आमने-सामने हो रहे थे, वहीं अब चौटाला परिवार की बहुएं भी अब आमने सामने आ गई हैं। नैना चौटाला को टक्कर देने के लिए अब सुनैना चौटाला अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरूआत कर रही हैं। सुनैना को इनेलो ने महिला प्रकोष्ठ का महासचिव नियुक्त किया है। बता दें कि सुनैना डबवाली की रहने वाली हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई प्रताप चौटाला की पुत्रवधु हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनैना को इनेलो आगमी विधानसभा चुनाव में डबवाली से विधानसभा से चुनावी मैदान में उतार सकती है।

सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो एक पार्टी ही नहीं बल्कि हमारे दादा चौधरी देवीलाल की विचारधारा है, वे उनसे प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि राजनीती में आने का उनका मकसद समाजनीति है, वे समाज के लिए अच्छा काम करने के लिए राजनीति में आई हैं। अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो चुनाव लड़ूंगी। वहीं उनकी जेठानी नैना चौटाला के सामने चुनाव लडऩे के सवाल पर सुनैना ने कहा कि वे मेरी आदरणीय हैं, देवरानी-जेठानी में कोई मुकाबला नहीं होता। 

Shivam