नेचुरल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में छाई झज्जर की बेटी, हासिल किए 3 गोल्ड व 2 सिल्वर मेडल

11/13/2021 9:23:06 PM

झज्जर (प्रवीण धनखड़): नेचुरल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में एक बार फिर से झज्जर के गांव की बेटी नीरू समोता ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। नीरू पिछले लंबे समय से ऑस्टेलिया में रह रही हैं और बॉडी बिल्डिंग में समय-समय पर होने वाली प्रतियोगिता का हिस्सा अक्सर बनती रहती हैं। हाल में ही ऑस्टेलिया में सम्पन्न हुई एक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नीरू समोता ने अपनी मेहनत के बल पर 3 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल हासिल किए हैं।



मीडिया के रूबरू हुई नीरू समोता ने बताया कि वह हरियाणा के झज्जर जिले के गांव तलाव की बेटी हैं और पिछले काफी लंबे समय से ऑस्टे्रलिया में ही रह रही हैं। उन्होंने हाल हीं में थीमवियर और 2 स्विमसूट कैटेगरीज में जीते हैं। उन्होंंने यह भी बताया कि उसने इस प्रतियोगिता के लिए बहुत मेहनत की है, जिसकी वजह से ही वह यह उपलिब्धयां हासिल कर पाई हैं। उन्होंने अपने कोच मनोज मुकुंदा को इसके लिए विशेष रूप से आभार जताते हुए उन्हें इसके लिए विशेष रूप से बंधाई का पात्र बताया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam