लॉकडाऊन से झज्जर जिले को मिला फायदा, कोरोना के रिकवरी रेट में हुआ इजाफा

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 12:49 AM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा में 12 दिनों पूर्व सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाऊन के बाद प्रदेश मेें स्थिति सुधार की ओर अग्रसर है। झज्जर जिले को इस लॉकडाऊन का काफी फायदा पहुंचा है। यह कहना है जिला सिविल सर्जन डॉ. संजय दहिया का। डॉ. दहिया ने बताया कि लॉकडाऊन के बाद झज्जर जिले में कोरोना के रिकवरी रेट में भारी इजाफा हुआ है। कोराना संक्रमण 35 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत रह गया है और आने वाले दिनों में इसके भी घटने की काफी उम्मीद है। 

जिला सविल सर्जन के अनुसार जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। जिस मरीज को जितनी ऑक्सीजन चाहिए उसे उतनी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने यह भी दावा किया सप्ताहभर के अंदर जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति की स्थिति काफी सुद्रढ़ हो जाएगी। कारण कि सप्ताहभर में जिले के अंदर झज्जर व बहादुरगढ़ दोनों ही स्थानों पर ऑक्सीजन के प्लांट शुरू हो जाएंगे, जिनका निर्माण तेज गति से चल रहा है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static