बैंक और एटीएम की सुरक्षा के लिए झज्जर पुलिस का नया एक्शन प्लान (VIDEO)

3/16/2019 8:30:51 PM

झज्जर(प्रवीण धनखड़): झज्जर में लगातार बढ़ रही बैंक और एटीएम लूट की वारदातों पर काबू पाने के लिए झज्जर पुलिस ने एक अजीबो-गरीब एक्शन प्लान तैयार किया है। झज्जर पुलिस गांव के बुजुर्गों से बैंकों के सामने अब ताश खेलने की गुजारिश करेगी। ताकि बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर नकेल कसी जा सके। यह एक्शन प्लान झज्जर के एसपी अशोक कुमार ने तैयार किया है। 

एसपी साहब शायद यह भूल भूल गए कि पिछले 1 साल के अंतराल में झज्जर जिले में 1 दर्जन से ज्यादा एटीएम लूट की वारदातों को रात के समय अंजाम दिया गया है। माना कि बुजुर्ग दिन के समय तो बैंक के सामने ताश खेल लेंगे, लेकिन रात की सुरक्षा व्यवस्था कौन संभालेगा। वैसे भी ताश खेलना हमारे समाज में एक बुराई के तौर पर जाना जाता है।

Shivam