झज्जर के अग्निवीर पंचतत्व में विलीन, दीपेंद्र हुड्डा ने दिया कंधा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 09:18 PM (IST)

झज्जर : झज्जर जिले के रहने वाले शहीद अग्निवीर नवीन जाखड़ का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव साल्हावास में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के भाई लोकेश ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अर्थी को कंधा दिया। उनकी अंतिम यात्रा के दौराना विधायत गीता भुक्कल और मंत्री अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे।

PunjabKesari

बता दें कि नवीन जाखड़ जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पोस्टिंग थे। 23 अप्रैल को प्रैक्टिस के दौरान उन्हें गोली लग गई। नवीन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कम उम्र में ही बेटे की मौत के बाद बाद परिवार और गांव वालों में गम का माहौल है। नवीन जाखड़ करीब डेढ़ महीने पहले छुट्टी काट कर गए थे। नवीन के माता पिता खेती बाड़ी करते हैं। बड़ा भाई लोकेश जाखड़ भी भारतीय नौसेना में अग्निवीर है।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static