हाय रे सिस्टम! सरकारी मुलाजिम होकर 70 की उम्र में पेंशन के लिए धक्के खा रहे श्याम सिंह

12/4/2017 11:15:39 AM

झज्जर(प्रवीन धनखड़): हरियाणा के आयुष विभाग में 28 वर्षो तक अपनी सेवाएं देने वाले बहादुरगढ़ निवासी डा. श्याम सिंह पंचहार सरकारी सिस्टम का अन्याय झेल रहे हैं। आज तक उनकी पेंशन नहीं बन पाई है। वे विभागीय अधिकारियों से लेकर मंत्री तक के चक्कर काट चुके हैं। मगर उनकी कोई नहीं सुन रहा। शहर के सेक्टर-7 में रहने वाले 69 वर्षीय डा. श्याम सिंह पंचहार ने वर्ष 1979 में आयुष विभाग में वैद्य के तौर पर नौकरी ज्वाइन की थी। 28 वर्षो तक सेवाएं दी और 2007 में सेवानिवृत्त हो गए। 10 साल से वे अपनी पेंशन बनवाने के चक्कर में विभाग व सरकार के दरवाजों पर धक्के खा रहे हैं। मगर उनकी पेंशन नहीं बनाई जा रही है।

उनका आरोप है कि नौकरी के दौरान 4 पे-स्केल लागू होने के बावजूद कभी भी पूरी तनख्वाह नहीं मिली। सेवारत रहते उनका वेतन तक नहीं बढ़ाया गया। अभी तक उन्हें नौकरी का एरियर भी नहीं मिला है। यहां तक की उनकी पे-बुक भी विभाग की ओर से नहीं बनाई गई है। डा. श्याम सिंह पंचहार ने रोहतक, गुड़गांव, सिरसा , करनाल, नारनोल, भिवानी जिलों में अपनी सेवाएं दी। वे सिरसा से 2007 में आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर के पद से सेवा निवृत्त हुए थे। इसके बाद से ही वे अपनी पेंशन बनवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी तरह का कोई न्याय उन्हें नहीं मिला है। 

डा. श्याम सिंह पंचहार का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत न केवल अधिकारियों, मंत्रियों बल्कि सीएम विंडो पर भी की है। मगर किसी तरह का कोई संतोषजनक जवाब अभी तक नहीं आया है। तीन बार आरटीआई लगाकर भी जानकारी मांगी गई है। फिर भी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई। पंचहार उम्र के 70वें साल में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में सिस्टम से लडाई करके हार चुके हैं। पंचकूला स्थित आयुष विभाग के आला अधिकारियों ने कई बार पंचहार का हिसाब किताब पूरा करने करने के आदेश जारी कर चुके हैं लेकिन कर्मचारी इस मामले को लटकाते ही आ रहे हैं। उन्होंने सरकार से उनकी नौकरी के दौरान की तनख्वाह का एरियर और रूकी हुई पैंशन देने की मांग की है।