झज्जर का लाल मनोज यादव पंचतत्व में विलीन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 09:21 AM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : गुजरात के पोर बंदर में रविवार को भारतीय तट रक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर रनवे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और एक नाविक जवान शहीद हुए थे। नाविक जवान शहीद मनोज कुमार झज्जर जिले के गांव मुंडाहेडा का रहने वाला था। मनोज भारतीय कोस्ट गार्ड में प्रधान नाविक के पद पर तैनात था। शहीद मनोज कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवाल को दिल्ली लाया गया और उसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मुंडाहेड़ा में लाया गया, जहां पर सैनिक सम्मान के साथ शहीद मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने अपने लाडले बेटे को भारत माता के जयकारों के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी। 

PunjabKesari

बेटे धीरेंद्र ने दी मुखाग्नि

शहीद मनोज कुमार भारतीय तट रक्षक बल में 2016 में भर्ती हुए थे। शहीद मनोज कुमार की 2020 में शादी हुई थी, जिनका करीब 3 साल का एक छोटा बेटा है। शहीद मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को उनके बेटे धीरेंद्र ने मुखाग्नि दी। इसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। इस मौके पर जिले भर से आए लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। 

PunjabKesari


PunjabKesari

PunjabKesari


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static