झोटा गैंग का सरगना गिरफ्तार

9/17/2017 12:47:08 PM

रेवाड़ी (पवन कुमार वर्मा):पुलिस की स्पैशल टीम ने हत्या के प्रयास, फिरौती, अपहरण, डकैती जैसे कई संगीन मामलों में फरार चल रहे झोटा गैंग के सरगना झोटा उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार किया है, जिसको अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। टीम प्रभारी विद्या सागर ने बताया कि झोटा जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस ने उसे दबोचने के लिए कई बार दबिश दी लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था। शनिवार अल सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि झोटा अपने घर पर छिपा हुआ है।

सूचना मिलते ही स्पैशल टीम व गोकल गेट पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने संघी का बास में झोटा के घर पर रेड की और उसे दबोच लिया। उस पर हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण, चोरी, आर्म्स एक्ट व फिरौती सहित ढाई दर्जन मामले दर्ज हैं और इन मामलों में वह वांछित था। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से शहर में आए दिन हो रही गैंगवार की वारदातों में भी कमी देखने को मिलेगी। झोटा को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उसके द्वारा की गई अन्य आपराधिक वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि आलू गैंग का सरगना सुनील डुलगच भी पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है। वह डबल मर्डर सहित कई संगीन वारदातों मे फरार चल रहा है। उसे दबोचने के लिए पुलिस टीमें गठित की हुई है और लगातार दबिश दे रही हंै। उसे भी जल्द काबू कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।