झोटा गैंग के शूटर्स को आज सुनाई जाएगी सजा, फाइनेंसर से 2018 में मांगी थी रंगदारी

2/13/2023 11:17:39 AM

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में फाइनेंसर से रंगदारी मांगने व पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले झोटा गैंग शूटर्स को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। आज सभी दोषियों को सजा सुनाई जाएगी जबकि कोर्ट ने एक आरोपी को बरी भी कर दिया है।    


2018 में मांगी गई थी रंगदारी 

जानकारी के मुताबिक शहर मोहल्ला आजाद निवासी बालमुकेश सैनी से झोटा गैंग के शूटर्स संदीप सोनी ने जुलाई 2018 में 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

वहीं पुलिस ने आरोपियों को पटौदी के पास घेर लिया था। घेराबंदी के बाद बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग की थी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद झोटा गैंग के शूटर्स शहर के मोहल्ला नई आबादी निवासी संदीप सोनी व प्रदीप सोनी, गांव चांदनवास के रहने वाले रवि उर्फ बिल्लारी, मोहल्ला सरस्वती विहार निवासी विरान उर्फ डैनी, गांव बोलनी के रहने वाले मोहन व राजस्थान के जिला अलवर के गांव ततारपुर ढोलका निवासी राहुल को गिरफ्तार किया था जिन्हें दोषी करार कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य युवक कुलजीत को आरोपी बनाया था जिसे बरी कर दिया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Content Writer

Manisha rana