पानीपत की जिज्ञासा व नारायणगढ़ की रिया ने 494 अंक लेकर हासिल किया प्रदेश में तीसरा स्थान (VIDEO)

5/22/2018 1:38:22 PM

पानीपत(अनिल कुमार): कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो। कुछ ऐसा ही कारनामा तहसील कैंप की रहने वाली जिज्ञासा अौर नारायणगढ़ की रिया धीमान ने दसवीं कक्षा के परिणामों ​में साबित कर ​दिखाया। दोनों ने 10वीं की परीक्षा में 500 में से 494 अंक लेकर अपने-अपने जिले में पहला और प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर अपने जिले ​व प्रदेश का नाम रोशन किया।

​मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रख​​ने वाली गीता विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा ​जिज्ञासा ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। उसने कहा कि यह सफलता अध्यापक ​अौर माता-पिता ​की प्रेरणा से ​​सम्भव हो पाई है। जिज्ञासा का कहना है कि सफलता पाने के लिए थोड़ा आराम करके फिर पढ़ना अौर सुबह जल्दी उठना चाहिए, उसने भी यही किया है। स्कूल में जो अध्यापक पढ़ाता है बच्चे उस पर पूरा फोकस करें तो ट्यूशन की भी कोई जरूरत नहीं पड़ती। जिज्ञासा के माता-पिता का सपना है कि वह आईएएस बने। उनके सपने को पूरा करने के लिए जिज्ञासा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। 

जिज्ञासा का सपना आई.ए.एस. ऑफिसर बनना है। जिज्ञासा ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल रूम में स्टेट टॉपरों की फोटो लगी रहती थी। जिसे देखकर मन में इच्छा होती थी कि मेरी भी फोटो यहां लगनी चाहिए। जिन्हें देखकर उसने मन में संकल्प किया था कि यहां तक पहुंचना है।

जिज्ञासा के पिता कोर्ट में एक ​क्लर्क की पोस्ट पर काम करते हैं। पिता ​सुखबीर ने कहा कि ​यह बेटी की खुद की मेहनत हैं हम तो केवल उसे प्रेरणा देते थे। उन्होंने ​कहा कि उनकी बेटी अब आईएएस की तैयारी ​करेगी और वह खुद तैयारी करवाएंगे। जिज्ञासा के पिता ​सुखबीर ने एम. कॉम, एमए इतिहास, राजनीती शास्त्र, बीएएड व एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की हुई हैं।

जिज्ञासा की माता ममता ​जोकि सरकारी स्कूल में अध्यापिका के रूप में कार्य कर रही हैं का कहना हैं कि ​जब भी वह स्कूल जाती थी जिज्ञासा पढ़ती मिलती थी। आगे हम अपनी बेटी को ​आईएएस  की तैयारी करवाएंगे ​​वहीं स्कूल के अध्यापक ​अौर क्लास की ​छात्राएं ​जिज्ञासा की सफलता पर बहुत खुश हैं।

नारायणगढ(चंदेष चोपड़ा): नारायणगढ़ की बेटी रिया धीमान ने दसवीं कक्षा में 494 अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। रिया के पिता सुभाष एक कारपेंटर का काम करते हैं और वह 9 वीं पास हैं। माता रजनी हाऊस वाईफ है और दसवीं पास है। कभी ट्यूशन न जाकर रिया ने टीचरों अौर अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। वह आईएस अफसर बनाना चहती है। रिया ने श्रीमद्भागवत गीता सी. सै. स्कूल से नर्सरी से लेकर अब तक पढ़ाई की। उसने इसी स्कूल में नोन मैडिक्ल में दाखिला लिया है। स्कूल की मैनेजमेंट ने रिया को 11वीं व 12वीं की फीस माफ कर किताबें देने का भी प्रावधान किया है।

Nisha Bhardwaj