दिल्ली रैली के बाद फिर छिड़ी हुड्डा व तंवर समर्थकों में जंग

5/2/2018 9:17:41 AM

चंडीगढ़(दीपक बंसल): 2 दिन पहले ही दिल्ली की रैली में जहां राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को एकता का पाठ पढ़ाया था, वहीं हरियाणा कांग्रेस में हुड्डा व तंवर समर्थकों के बीच फिर खुली जंग शुरू हो गई है। हालांकि यह जंग अब प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर शुरू हुई है, क्योंकि चर्चाएं हैं कि हरियाणा कांग्रेस संगठन में कुछ फेरबदल हो सकता है। 

हुड्डा समर्थक दलित विधायकों व नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर की चुगली काटी। राहुल से मिलने वालों में पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर से विधायक गीता भुक्कल, होडल से विधायक उदयभान, खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि, कलानौर से विधायक शकुंतला खटक व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना शामिल हैं। कांग्रेस विधायकों ने राहुल को हरियाणा आने का निमंत्रण भी दिया। कांग्रेस नेताओं ने राहुल से तंवर की शिकायत करते हुए कहा कि तंवर विधानसभा क्षेत्रों में जाकर उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं जिससे पार्टी कमजोर हो रही है।

प्रदेश के राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा
सूत्रों के अनुसार इन दलित नेताओं ने राहुल गांधी से प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की। राहुल से दलित उत्पीडऩ के मामलों को जोर-शोर से उठाने का आग्रह भी किया। इन विधायकों ने इनैलो-बसपा गठबंधन की चर्चा राहुल से करते हुए यह भी कहा कि पार्टी को दलितों के लिए अलग से चुनावी घोषणा-पत्र तैयार करना चाहिए। राहुल गांधी को हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेशभर में हुई दलित पंचायतों की जानकारी भी दी गई।
 

Rakhi Yadav