जींद उपचुनाव: उम्मीदवार की खर्च सीमा 28 लाख, मतदान के वक्त मोबाइल की मनाही

1/15/2019 10:46:30 PM

जींद(ब्यूरो): जींद उपचुनाव के लेकर मंगलवार को सामान्य ऑब्जर्वर सौरभ भगत ने बताया कि उम्मीदवार चुनाव में 28 लाख रुपए की राशि खर्च कर सकता है। सभी उम्मीदवारों को 16, 20, 24 और 27 जनवरी को चुनाव खर्च की गई राशि की जांच करवानी होगी। उन्होंने कहा कि यह राशि बैंक खाते के माध्यम से खर्च होनी चाहिए। जींद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि उम्मीदवार चुनाव में प्रयोग की जाने वाली गाडिय़ों की स्वीकृति अवश्य लें।

वहीं चुनाव आयोग द्वारा संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा फोटोग्राफर नियुक्त किए जाएंगे। मतदान केन्द्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में उम्मीदवारों को लाउडस्पीकर की अनुमति भी लेनी होगी और लाउड स्पीकर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही बजाया जा सकता है।

Shivam