उचाना में मकान से सोने-चांदी के जेवर चोरी, पुलिस ने जांच की शुरू

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 01:33 PM (IST)

उचाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): देर रात उचाना के घर में चोर घुसकर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। घर वालों को इस चोरी का तब पता चला, जब मकान मालिक का बेटा चंडीगढ़ से घर आया। लड़के को घर आया देख कर चोर ऊपर के रास्ते से होकर फरार हो गए, जिसकी सूचना देर रात को ही पुलिस को दी गई।  सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के माध्यम से फिंगर प्रिंट एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है।  

जानकारी के अनुसार घरवालों को 11 बजे के आसपास घर वालों को पता चला। चोर घर में रखा हुआ 4 तोला सोना और आधा किलो चांदी का सामान लेकर फरार हो गए। जब रात को मकान मालिक  का लड़का चंडीगढ़ से घर आया। जैसे ही उन्होंने गेट के अंदर गाड़ी ली तो चोर गाड़ी आती देखकर फरार हो गए। बता दें चोर मेन गेट से ही घर के अंदर घुसे। मकान मालिक ने पुलिस को चोरी की दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के माध्यम से फिंगर प्रिंट एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है।  

इस मामले को लेकर डीएसपी उचाना संजय कुमार ने कहा कि चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static