Jind Crime: दहेज के लिए मारपीट करता था पति, तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 08:28 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): जुलाना थाना में एक विवाहिता की आत्महत्या का मामला सामने आया था। इस पर महिला के चाचा ने आरोप लगाया था कि दहेज प्रताड़ना से तंग आकर उसकी भतीजी ने आत्महत्या की है। पुलिस ने ​शिकायत के आधार पर महिला के पति विकास के ​खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले की जांच में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में विकास ने उसकी पत्नी की हत्या की वारदात कबूल कर ली।  

1 साल पहले हुई थी शादी

मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी लड़की पायल की शादी लगभग 1 साल पहले गढ़वाली गांव निवासी विकास के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही विकास पायल के साथ दहेज के लिए मारपीट हुआ तंग करता था, जिसकी सूचना काजल द्वारा मायका पक्ष को दी गई थी। दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर पायल ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत पर पति विकास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। 

आरोपी को किया गिरफ्तारः थाना प्रभारी

मामले को लेकर थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया था। पुलिस पुछताछ में महिला के पति विकास ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static