वर्षों पुरानी मांग पूरी: बड़ौदा गांव मिला रेलवे हॉल्ट का तोहफा

3/7/2019 2:17:39 PM

जींद(गुलशन चावला): जींद जिले के बड़ौदा गांव के लोगों की वर्षों पुरानी रेलवे हॉल्ट की मांग पूरी हो गई। बड़ौदा में बन कर तैयार हुए रेलवे हॉल्ट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, विधायक प्रेमलता ने किया। यहां पर कुरूक्षेत्र से जींद आने वाली पैसेंजर ट्रेन ठहराव होगा। इस दौरान रेलवे के बड़े अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। रेलवे हॉल्ट के निर्माण पर 80 लाख रुपए के करीब की राशि खर्च हुई है। इस हाल्ट से बड़ौदा के आस-पास के दस से बारह गांवों को फायदा होगा। 

विधायक प्रेमलता ने कहा कि उचाना का विकास के जो भी काम हैं, उन्हें पौने पांच साल से पूरा ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस हाल्ट से महिलाओं को फायदा होगा कि उनको किठ्ठसी जैन स्थानक में जाना है तो वो ट्रेन के माध्यम से वहां जा सकेंगी।

Shivam