रिश्ते कलंकित: जींद में बाइक लेकर जाने को लेकर दो भाईयों में विवाद, बड़े ने की छोटे भाई की हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 12:43 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः जींद के उचाना में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। दोनों को बीच बाइक काे लेकर विवाद हुआ। पुलिस ने इस मामले पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को दी शिकायत में घोघड़ियां गांव निवासी राजा ने बताया कि सोमवार शाम को वह अपने घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान उसका भतीजा होशियार सिंह का बेटा विक्रम आ गया और बातचीत करने लगे। इसी दौरान विक्रम का छोटा भाई साहिल आया और विक्रम से बाइक मांगने लगा। इस पर दोनों के बीच आपस में झगड़ा हो गया। राजा ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया। इसके बाद विक्रम वहां से चला गया और साहिल भी घर चला गया। 

इसके बाद दोबारा फिर से विक्रम साहिल के पास आया और साहिल को आंगन में गिराकर उसकी छाती पर बैठकर उसके साथ मारपीट करने लगा और जेब से चाकू निकाल कर सीधे साहिल की छाती पर मार दी। साहिल को बुरी तरह से घायल कर विक्रम वहां से भाग गया। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और वह उसे उचाना के नागरिक अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले पर उचाना डीएसपी नवीन संधू ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शव का नागरिक अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static