हरियाणा के लोगों को एक ही नबंर पर मिलेंगी सभी आपातकालीन सुविधाएं!

4/22/2017 5:28:39 PM

जींद (विजेंदर कुमार):आज जींद में हरियाणा पुलिस में आईजी ए.एस. चावला ने दौरा किया और इस दौरान उन्होंने एसपी ऑफिस में बने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के लिए पोर्टल का भी उद्घघाटन किया। अब जींद की जनता चक्कर काटने की बजाय सीधे अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेगी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस अब दो पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है। पहला सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा सभी प्रकार की आपातकाल सेवाओं के लिए एक ही नंबर 112 की शुरुवात और इस की हरियाणा सरकार से सहमति भी मिल चुकी है। दूसरा अब जिला स्तर में एक ऐसी व्यवस्था शुरू होगी जिसमे सभी अधिकारियो की परफॉर्मेन्स तय होगी और उसी के अनुसार हर अधिकारी के key performance point तय किये जाएंगे।

आईजी ने कहा कि अब जिला स्तर पर हर पुलिस अधिकारी के लिए नियम बनेंगे और उन्हीं नियमों के तहत उनकी कार्यशैली तय होगी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर पुलिस अधिकारियों की शिकायत रहती थी कि वो अच्छा काम कर रहे है लेकिन उनके काम के अनुसार उनको नहीं आंका जा रहा, लेकिन अब एक ऐसी व्यवस्था विभाग ने तय की है जिसके चलते किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा और उसी key performance point system के आधार पर पुलिस अधिकारियो की सालाना रिपोर्ट तय होगी।