जींद जेल में खुला देश का पहला अटल सेवा केंद्र, कैदियों को मिलेंगी 200 तरह की ऑनलाइन सेवाएं

3/19/2018 11:24:05 AM

जींद(ब्यूरो): जींद की जिला कारागार ने नया इतिहास रचा है। यह देश की पहली ऐसी जेल बनी है, जिसमें कामन सर्विस सैंटर (अटल सेवा केंद्र) की शुरूआत की है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस कुलदीप सिंह ने अटल सेवा केंद्र की विधिवत रूप से शुरूआत की। 

इस मौके पर जींद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला, सी.जे.एम. ईशा अत्री, जेल अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जेल उपाधीक्षक राकेश लोहचब और संजीव बुधवार मुख्य रूप से मौजूद रहे। जिला कारागार में अटल सेवा केंद्र का उद्घाटन करने के बाद जस्टिस चौधरी ने जेल का निरीक्षण किया और कैदियों तथा बंदियों से बातचीत भी की।

उन्होंने इस तरह के केंद्रों की जरूरत प्रदेश की सभी जेलों में बताई। अटल सेवा केंद्र में लगभग 200 नागरिक सेवाएं ऑनलाइन मिलेंगी। इसका सबसे अधिक फायदा कैदियों और बंदियों के आधार और पैनकार्ड बनवाने में होगा। 

जेल अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तो यह सेवा केवल जेल के अंदर शुरू की गई है। प्रदेश सरकार 14 अप्रैल से अधिकांश विभागों में नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन करने की तैयारी में है। ऐसे में यह अटल सेवा केंद्र और भी कारगर सिद्ध होगा।

Punjab Kesari