दुनिया के सबसे प्रदूषित 30 शहरों में शामिल हुआ हरियाणा का ये छोटा सा शहर

3/20/2021 7:38:48 PM

जींद (अनिल कुमार): करीबन डेढ़ लाख की आबादी वाला जींद एक छोटा सा शहर है। जिसमें न तो कोई प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रिया हैं और न ही ज्यादा संख्या में सड़कों पर व्हीकल है। बावजूद इसके दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में आना आश्चर्यजनक है। प्रशासन से जब प्रदूषण का कारण जानना चाहा तो एक आश्चर्यजनक बात सामने आयी वह यह है की शहर की ज्यादातर सड़के टूटी हुई हैं। व्हीकल चलने पर इन सड़कों पर धुल का गुब्बार उठता है। जिसके कारण हवा की क्वालिटी खराब हो जाती है।



वहीं इस बारे में जब आम नागरिकों को बातचीत की गई तो उनका कहना था कि यह शर्मनाक है। जींद में ऐसा महसूस होता है जैसा कि आप रेगिस्तान में रहते हो। जींद के विकास पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। बरसों से शहर की सड़कें टूटी हुई हैं। इससे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।



उधर, डॉक्ट्ररों का कहना है कि प्रदूषण बढनें से बीमारियां बढ़ेगी और शरीर को पूरी ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा ही रहा तो सरकार को ऑक्सीजन सप्लाई की लाइन बिछानी पड़ेगी।

Content Writer

vinod kumar