SPO की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, एक अौर मर्डर केस में काट रहा उम्र कैद

2/3/2018 6:15:49 PM

जींद(विजेंदर कुमार): 73 दिन पहले गांव रूपगढ़ में पुलिस विभाग में तैनात एसपीओ जसबीर सिंह की हत्या करने वाले सजायाफता मुजरिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गांव रूपगढ़ निवासी बिजेंद्र को सीआइए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गतौली नहर के पास काबू किया हैं। सीआइए इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के लिए रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस रिमांड में आरोपी से गहनता से पूछताछ कर हत्या के समय प्रयोग की गई पिस्टल बरामद करेगी। 

पैसों के लेन-देन को लेकर की थी हत्या
डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि 22 नवंबर 2017 को सीआईए थाना में तैनात एसपीओ जसबीर सिंह की उसके गांव निवासी बिजेन्द्र ने पैसों के लेन-देन को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

हत्या के केस में जमानत पर चल रहा था आरोपी
हत्यारोपी बिजेन्द्र ने 2006 में हिसार जिले में भी एक हत्या की थी जिसके आरोप में उसे उम्रकैद हुई थी। इन दिनों वह हाईकोर्ट से जमानत पर आया हुआ था और उसने एसपीओ की भी हत्या कर दी।  

अपने भाई की हत्या करने की फिराक में था आरोपी 
डीएसपी ने ये भी बताया कि इतना ही नहीं बिजेन्द्र पैसे के लेन-देन में अपने भाई लीला की भी हत्या करने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही सीआइए टीम ने उसे गतौली से काबू कर लिया।