कुलदीप बिश्नोई का भूपेंद्र हुड्डा पर हमला, बोले- पूर्व मुख्यमंत्री का राजनीति जीवन हो चुका है खत्म

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 01:55 PM (IST)

उचाना/जींद (अमनदीप पिलानिया) : भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई भाजपा नेता पंकज कापड़ों के निवास पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साध तो बीरेंद्र सिंह पर भी बिना पर्ची-बिना खर्ची की पोल खोलने वाले बयान पर बीरेंद्र सिंह से सबूत मांगे। पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।

भूपेंद्र हुड्डा को खुद उनकी पार्टी के लोग सीरियस नहीं लेतेः कुलदीप बिश्नोई

हिसार एयरपोर्ट शुभारंभ पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ को झूठा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की ओर से बताने पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खुद उनकी पार्टी के लोग सीरियस नहीं लेते है। भूपेंद्र हुड्डा का राजनीति जीवन खत्म हो चुका है। भविष्य भाजपा का है, जिस तरह से काम चाहे वो हरियाणा में हो या देश में भाजपा कर रही है। आने वाले समय में पीढ़ियों तक इसका लाभ मिलेगा विशेष तौर पर हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का शुभारंभ किया। बहुत आने वाले समय में रोजगार बढ़ेंगे, हिसार के आस-पास उद्योग लगेंगे। हमारी सोच विकास की है। भूपेंद्र हुड्डा की सोच हमेशा भ्रष्टाचार, भू-माफिया की रही है।

बिना पर्ची-बिना पर्ची पर साधा निशाना

बीरेंद्र सिंह द्वारा बिना पर्ची-बिना पर्ची के भाजपा के दावों की पोल खोलने के बयान पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बीरेंद्र सिंह इस तरह का बयान अगर दे रहे है तो वो बिल्कुल गलत है। वो इस बात को साबित करें। बयान देना अगल होता है साबित करें। मैं दावे से कहा कि भूपेंद्र हुड्डा भू-माफिया है उन लोगों के खिलाफ संगीन मुकदमें चल रहे है भ्रष्टाचार के। भाजपा बिना पर्ची बिना खर्ची काम करती है। हमारे जैसे सीनियर नेता भी कभी रिक्वेस्ट लेकर जाते है कि हमारे कार्यकर्ताओं, हलके के बच्चे लगाने है तो तब भी वो कहते है अपने इलाकों में काम करवाए सड़क, गलियां, विकास कार्य करवाए लेकिन रोजगार हम मेरिट पर देंगे। ये सोच अच्छी है युवाओं को मेरिट पर रोजगार मिल रहा है।

देश, प्रदेश को विकास के पहिया लग चुके हैः बिश्नोई 

कांग्रेस द्वारा भाजपा पर प्रदेश का बड़ा गर्क करने के बयान पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि देश, प्रदेश को विकास के पहिया लग चुके है। अभी अमेरिका से आया हॅूं अमेरिका तक में लोग पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते है। जो हिंदुस्तानी वहां मिलते है जो पहले नीचे देखते थे आज वो गर्व से कि नरेंद्र मोदी के देश के लोग है। ऐसे व्यक्ति की वजह से हमें विदेशों में सम्मान मिलना शुरू हुआ है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। विपक्ष के लोगों को गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए। अच्छे को अच्छा बुरे को बुरा बताना चाहिए। मैं बड़ा स्पष्ट राजनीति करता हूं । अगर हमारी सरकार भी गलत काम करती तो आपके सामने बोलता लेकिन हमारी सरकार ईमानदार सरकार है विकास की सरकार है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static