DJ के दौरान विवाद के बाद हुई थी हत्या, आरोपी को पुलिस ने दबोचा
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 07:54 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_54_060442171oka.jpg)
जींद (अमनदीप पिलानिया): शहर के थाना सदर सफीदों के अंतर्गत गांव सिलाखेडी में झगड़े के दौरान हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोमबीर उर्फ सोनू वासी सिलाखेडी जींद के रूप में हुई है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को नागरिक अस्पताल सफीदों से थाना में सूचना प्राप्त हुई कि मुनीष को मृत अवस्था में नागरिक अस्पताल सफीदों लाया गया है, जिस सूचना पर टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इस मामले में राकेश कुमार गांव जामनी ने अपना बयान दर्ज करवाया, जिसने बताया कि उसका सबसे बड़ा भाई मनीष कुमार साल रेलवे विभाग में शिल्ला खेड़ी गांव में गेटमैन की नौकरी करता था। उसका भाई हर रोज की तरह 7 फरवरी की शाम के समय करीब 4 बजे अपनी ड्यूटी के लिए घर से आया था। उन्हें रात्रि में सूचना मिली थी कि उसके भाई का शव नागरिक अस्पताल सफीदों में रखी हुई है।
उन्होंने नागरिक हस्पताल सफिदों में आकर देखा तो उसके सिर में पीछे की तरफ चोट लगी हुई है। उन्हें पता चला कि उसका भाई रेलवे फाटक सिल्लाखेडी के पास शादी में आमंत्रित था। शादी समारोह के बाद परिवार वालों ने अपना पारिवारिक तौर पर नाचने गाने के लिए डीजे लगाया हुआ था। महिलाओं के साथ नाचने को लेकर हुए झगड़े में किसी अज्ञात ने उसके भाई को सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी। मृतक के भाई के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामला की जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसको अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
आरोपी से पूछताछ जारीः थाना प्रभारी
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सदर सफीदों निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शादी समारोह में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)