नेशनल और स्टेट हाईवे के नियमों का उल्लंघन करने पर जींद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अब तक 12 मामले दर्ज

4/6/2024 6:30:05 PM

जींद (अमनदीप पिलानिया): जींद पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के आदेश पर जींद ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कठोर कदम उठाते हुए नेशनल व स्टेट हाईवे के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 12 मामले दर्ज किए गए है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जींद ने नेशनल व स्टेट हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों आदेश दिए की सड़क पर बिना वजह खड़े वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं नियमों में सुधार लाने के लिए सख्त कदम उठाने जरूरी है। जिस पर आदेशों की पालना करते हुए जींद पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियोग दर्ज किए हैं जो अपने वाहनों को सड़क पर बेवजह खड़ा कर देते हैं। जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Editor

Nitish Jamwal