पुलिस ने एक बार फिर लौटाई मुस्कान, गुम हुए 70 मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सौंपे
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 05:47 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया): साइबर टीम ने जिले में गुम हुए मोबाइल फोन को तलाश करने का सराहनीय कार्य किया है। पिछले 3 माह में जींद पुलिस को करीब 258 शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें से 70 मोबाइल तलाश कर लिए गए हैं। जिले की पुलिस ने साइबर की मदद से 70 मोबाइल अलग-अलग जिलों और राज्यों से बरामद कर उन लोगों को लौटाए, जिनके मोबाइल फोन गुम हो गए थे।
साइबर टीम ने उन लोगों को राहत देने का काम किया है, जिनके मोबाइल के खो जाने की रिपोर्ट दर्ज थी। 258 लोगों में से 70 भाग्यशाली लोगों के मोबाइल पुलिस ने साइबर के माध्यम से दूसरे जिलों और राज्यों से बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल मालिकों को बुलाकर उन्हें उनके मोबाइल वापस किए। पुलिस ने इन 70 मोबाइलों की कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई है।
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुम हुए 70 मोबाइल को तलाश लिया है और उन्हें उनके मालिकों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि जो मोबाइल अभी तक नहीं मिले है, उनको ढूंढने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)