जींद का पिछड़ापन दूर करने के लिए जींद को बनाना होगा राजधानी : दिग्विजय

5/5/2019 6:08:51 PM

जींद (जसमेर मलिक): जेजेपी पार्टी के सोनीपत से उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने जींद हलके का दौरा किया। जहां दिग्विजय चौटाला ने कहा की अब की बार हम जींद जिले से 1 लाख की लीड लेकर निकलेंगे और सोनीपत क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने भूपेंदर हुडा पर टिपणी करते हुए कहा कि हुडा कह रहे है मुझे वाया सोनीपत, दिल्ली, कलोई, वाया चंडीगढ़ जाना है लेकिन इतने वाया को करते है तो 12 तारीख को सीधी टिकट काट देंगे। वहीं कहा कि जनता उनकी सीधी किलोई की टिकट काटने का काम करेगी क्योंकि वह बुजूर्ग नेता हैं इतना वाया घुमा कर उन्हें इतना परेशान नहीं जायेगा।

उन्होंने कहा की उनका मुकाबला बीजेपी से है। हुडा तीसरे नंबर पर आएंगे और जैसे जींद उपचुनाव में सुरजेवाला के साथ बनी थीस, वही हुडा के साथ बनेगी। उन्होंने कहा कि लोगों की बड़ी मांग है। साथ ही उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल कहा करते की जींद राजधानी होनी चाहिए। वहीं कहा कि जो पिछड़ापन जींद झेल रहा है इसका कोई और समाधान नहीं है क्योकि जींद प्रदेश के बीच में पड़ता है इस क्षेत्र को आगे बढ़ाना है तो हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से उठा करके सभी कार्यालय और सभी चीजों को जींद लाना होगा।

Naveen Dalal