दिल्ली में उग्र हुए किसान, जींद में तुरंत प्रभाव से बस सेवाएं बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 05:10 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): देश की राजधानी दिल्ली में किसान उग्र हो गए हैं। जिसका असर अब दिखना शुरु हो गया है। इसको देखते हुए हरियाणा राज्य परिवहन जींद डिपो ने तुरंत प्रभाव से बस सेवाएं बंद कर दी, किसी भी रुट पर कोई बस नहीं जाएगी। अगले आदेश तक बस सेवा ठप रहेगी। सभी बसों को बस स्टैंड पर खड़ी करके ताला जड़ दिया गया है। बसों के बंद होने से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

इस बारे जींद डिपो के महा प्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने बताया की सरकार के आदेशों के बाद जिले की सभी बसों को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी बसें आगामी आदेश तक बंद रहेंगी। किसी भी तरह की हानि न हो इसलिए सभी बसों को सुरक्षा के चलते बस स्टैंड में खड़ा किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static