हरियाणा के 4 और शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च, इससे जुड़ने वाले प्रदेश के कुल शहरों की संख्या बढ़कर हुई 17

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 07:41 PM (IST)

चंडीगढ़ : रिलायंस जियो ने आज हरियाणा के 4 और शहरों, रेवाड़ी, भिवानी, कैथल और जींद में ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की है। इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इन 4 शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च के साथ  हरियाणा में इस सेवा से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 17 हो गई है। अंबाला, पानीपत, रोहतक, हिसार, सिरसा, करनाल, सोनीपत, बहादुरगढ़, थानेसर, यमुनानगर, पंचकुला, गुरुग्राम और फरीदाबाद पहले से ही जियो ट्रू 5जी का लाभ उठा रहे हैं।

इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि हम हरियाणा के 4 और शहरों में जियो ट्रू 5जी का  रोलआउट करने पर बहुत खुश हैं। यह लॉन्च इन शहरों में जियो यूजर्स के प्रति एक सम्मान का प्रतीक है जो अब जियो ट्रू 5जी के परिवर्तनकारी फायदों का आनंद ले पाएंगे। जियो की ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च के साथ इन शहरों में उपभोक्ताओं को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि और आईटी के क्षेत्रों में विकास के असीम अवसर भी मिलेंगे। जियो का पूरे हरियाणा को कवर करने वाला एक मजबूत नेटवर्क है। जो राज्य के सबसे दूरस्थ कोनों तक भी पहुंचता है। जियो के इंजीनियर हरियाणा के लोगों को ट्रू 5जी देने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, ताकि वे इस तकनीक की ताकत से होने वाले व्यापक लाभों का फायदा  उठा सकें। राष्ट्रीय स्तर पर आज कुल 34 शहर जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े। इसके साथ देश में ट्रू 5जी से जुड़ने वाले  शहरों की कुल संख्या बड़ कर 365 हो गयी है।

जियो ट्रू 5जी का लाभ इसे बनाता है भारत का एकमात्र ट्रू 5जी नेटवर्क

4जी नेटवर्क पर शून्य निर्भरता और एडवांस्ड 5जी नेटवर्क के साथ स्टैंड-अलोन 5जी आर्किटेक्चर।

700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण।

कैरियर एग्रीगेशन जो कैरियर एग्रीगेशन नामक एक एडवांस्ड तकनीक का उपयोग करके इन 5जी फ्रिक्वेंसीज को एक मजबूत ‘डेटा हाईवे’ में जोड़ता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static