लिटरेरी फेस्ट में जीवा स्कूल छात्रों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

8/28/2018 10:18:15 AM

फरीदाबाद(सूरजमल): सैक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए लिटरेरी फेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा छठीं से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। दो भागों में अलग-अलग कक्षा के छात्रों के लिए बांटी गई। इस प्रतियोगिता में अंग्रेज़ी में विचार अभिव्यक्ति, कविताएँ तथा वाद-विवाद आदि कई विषयों को शामिल किया गया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में सार्वजनिक वक्ता के कौशल विकसित करते हैं और आत्म विश्वास के साथ अपनी विचार अभिव्यक्ति करने में सहायक होते हैं। अत: छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। छात्रों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिए गए विषयों को अपने वाक कौशल से प्रस्तुत किया। 

अंग्रेज़ी में छात्रों ने अपने कौशल का परिचय दिया। इसी प्रकार विचार अभिव्यक्ति में भी छात्रों ने अपनी निपुणता का परिचय देते हुए बड़े ही आत्मविश्वास के साथ अपने-अपने विचारों की अभिव्यक्त की। विचार अभिव्यक्ति में छात्रों को कई विषय दिए गए। छात्रों ने सभी विषयों पर अपने विचार बड़े ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कविताएँ भी प्रस्तुत की और कविताओं के माध्यम से छात्रों ने खूब मनोरंजन प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने टंग टविस्टर, रिडल तथा चुटकुले इत्यादि सुनाये और उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। छात्रों ने अंग्रेज़ी भाषा के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। छात्रों को विभिन्न स्पर्धा में अलग-अलग ढंग से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल की उपाध्यक्षाचन्द्रलता चौहान, प्रशासनिका मुक्ता सचदेव, प्रधानाचार्या देविना निगम भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। 
 

Deepak Paul