25 सितंबर को चौ. देवीलाल की 112वीं जयंती मनाएगी JJP, खास किए गए प्रबंध
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 06:27 PM (IST)

चंडीगढ़: 25 सितंबर को जननायक चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती को जननायक जनता पार्टी प्रदेशभर में 112 कार्यक्रम करके मनाएगी। जेजेपी द्वारा 23 सितंबर तक प्रदेशभर में स्थापित चौ देवीलाल की सभी 72 प्रतिमाओं की साफ-सफाई व मरम्मत की जाएगी और जयंती के दिन वहां प्रार्थना सभाओं का आयोजन होगा। साथ में जेजेपी आपातकाल, पद यात्रा, रथ यात्रा के दौरान चौधरी देवीलाल के संघर्ष में सहयोगी रहे साथियों को सम्मानित भी करेगी। यह घोषणा पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में आयोजित पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए की। बैठक में जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के सभी 22 जिलों के जिला प्रभारियों व अध्यक्षों, प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारियों और अध्यक्षों के साथ संगठन मजबूती पर विचार-विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने सभी जिलाध्यक्षों से चर्चा कर सभी 22 जिलों के प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों के नाम तय कर लिए है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जेजेपी की जिला कार्यकारिणियों और हलका कार्यकारिणी का गठन भी कर दिया जाएगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 9 दिसंबर को बड़े स्तर पर जेजेपी स्थापना दिवस मनाएगी और इससे पहले 28 सितंबर से अगले 22 दिनों तक जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला प्रदेशभर का दौरा करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवा जेजेपी भी युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि 23 सितंबर को सिरसा से जेजेपी युवा योद्धा सम्मेलन अभियान का शुभारंभ होगा और 13 मार्च को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर इस कार्यक्रम का समापन होगा। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि जेजेपी ने सदस्यता अभियान के जरिए प्रदेशभर में पांच लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था, उनमें जींद, रोहतक व दादरी जिले ने शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है। शेष जिलों में भी 85 प्रतिशत तक लक्ष्य हासिल कर लिया गया है और आगामी एक सप्ताह में बचे हुए लक्ष्य को भी पूरा कर लिया जाएगा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है और इसके मद्देनजर जेजेपी ने सभी जिला अध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिए है कि वे तुरंत प्रभाव से बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) की सूची बनाकर चुनाव आयोग को सौंपे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग के बीएलओ के साथ जेजेपी का बीएलए मॉनिटरिंग करेगा ताकि हरियाणा में वोट चोरी न हो और न ही कोई अनियमितताएं हो। हरियाणा में बाढ़ के सवाल को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के जलभराव व बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी हरियाणा सरकार ने मुआवजे की मांग नहीं की और न ही प्रदेश सरकार ने हरियाणा को बाढ़ग्रस्त राज्य घोषित करने का काम किया। इतना ही नहीं हरियाणा के सीएम ने पंजाब से कम मुआवजा प्रदेश के किसानों को देने की घोषणा की है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, सभी 22 जिलों के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।