जेजेपी ने छह कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित, चुनाव में पार्टी के खिलाफ किया था काम

11/2/2019 7:40:14 PM

डेस्क: जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए 6 लोगों को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ केसी बांगड़ ने बताया कि इन लोगों ने चुनाव के दौरान पार्टी हित के खिलाफ काम किया।

जिसके चलते इन सभी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित भी किया गया है। निलंबित किए गए लोगों में शशिबाला तेवतिया, सुरेश वर्मा, बदरुद्दीन, बलदेव अलावलपुर, तुही राम भारद्वाज और गुरपाल माजरा शामिल हैं।

Edited By

vinod kumar