लोकसभा चुनाव को लकेर  जजपा ने कसी कमर, आज बैठक में तैयार होगी रणनीति

3/3/2024 1:52:09 PM

चंडीगढ़ः हरियाणा के भाजपा नेताओं द्वारा राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा करने के बाद सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने अपनी अलग लाइन तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने पार्टी की रणनीति तय करने को रविवार को करनाल के घरौंडा में राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी 10 लोकसभा प्रभारी अपनी वह रिपोर्ट भी रखेंगे, जो उन्होंने फील्ड में जाकर तैयार की है। इस रिपोर्ट के आधार पर पार्टी तय करेगी कि भाजपा द्वारा कोई सीट नहीं देने की स्थिति में उसे अकेले चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं और लड़ना पड़े तो कितनी सीटों पर लड़ा जाए।

जजपा हरियाणा में भाजपा सरकार में साझीदार है, लेकिन दोनों दलों के बीच यह समझौता सरकार चलाने को लेकर है, चुनावी गठबंधन के लिए नहीं है। पिछले दिनों रेवाड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत-विकसित हरियाणा रैली के दौरान यह संकेत दिए थे कि भाजपा अपने सहयोगी दलों को साथ लेकर चलेगी और भाजपा को 370 तथा एनडीए में शामिल उसके सहयोगी दलों को कम से कम 30 सीटें दी जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी के इस वक्तव्य के बाद जजपा को उम्मीद थी कि एनडीए में शामिल होने के नाते भाजपा उसके लिए हरियाणा की कोई लोकसभा सीट छोड़ सकती है। जजपा से यदि राय ली जाएगी तो उसकी इच्छा हिसार और भिवानी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की है, लेकिन दोनों सीटें ऐसी हैं, जिन्हें भाजपा अपनी सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ती नजर नहीं आएगी।

 

Content Writer

Isha