जजपा ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से की हिसार लोकसभा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग

5/9/2019 4:46:28 PM

चंडीगढ़ (ब्यूरो): जननायक जनता पार्टी ने हिसार लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले कई मतदान केंद्रों को संवेदनशील बताते हुए चुनाव आयोग से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। जेजेपी ने सुरक्षा के मद्देनजर आयोग को पत्र लिखकर मांग की कि 12 मई को मतदान वाले दिन कई संवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाए ताकि किसी भी प्रकार से मतदान प्रक्रिया प्रभावित न हो सके। जजपा प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने मतदान वाले दिन स्थानीय स्तर पर चुनाव प्रभावित होने का अंदेशा जताते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का कोई भी व्यवधान आड़े न आए, इसके लिए उनकी पार्टी की तरफ से हिसार लोकसभा क्षेत्र में उचाना हलके के कई मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाते हुए पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की मांग चुनाव आयोग की है।

जजपा द्वारा आयोग को दिए पत्र में हिसार लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले उचाना हलके के कई मतदान केंद्रों के नाम शामिल हैं। जिसमें भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह का गांव डूमरखा कलां भी है। जेजेपी ने गांव डूमरखा कलां में बूथ नंबर 1, 2, 3 और 4 को संवेदीनशील बताते हुए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग आयोग की है। इसके अलावा डूमरखा खुर्द का बूथ नंबर 48, 49 और 50, गांव झील का बूथ नंबर 53, 54 और 55, गांव खरक भूरा का बूथ नंबर 67, 68, 69 और 70, गांव उचाना खुर्द में बूथ संख्या 151, 152, 153, 154, 155 और 156, गांव उचाना कलां में बूथ नंबर 157, 158, 159, 160, 161, 162, 163, 164, 165, 166, 167 और 168 शामिल है।

Naveen Dalal