कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारा की घटना को जजपा नेता जसविंदर खैरा ने बताया निंदनीय

2/23/2023 6:13:06 PM

कुरुक्षेत्र : गुरुद्वारा छठी पातशाही में चार्ज लेने के मामले में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बीच हुए विवाद को जजपा नेता जसविंदर खैरा ने निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे हमारी आस्था के प्रतीक हैं। खैरा ने कहा कि गुरुद्वारे में आने वाली संगत को शांति का संदेश मिलता है। वहीं इस प्रकार की घटनाएं मन को विचलित करती है। जजपा नेता ने कहा कि मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि वें शांति बनाए रखें।

 

सोमवार को गुरुद्वारे के चार्ज लेने के दौरान आमने-सामने आ गए थे दोनों पक्ष

बता दें कि हरियाणा के गुरुद्वारों की सेवा संभालने के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की गठन किया गया है। इस कमेटी ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में गुरुद्वारों का चार्ज लेना शुरु भी कर दिया है। सोमवार को कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारा में भी एचएसजीएमसी के पदाधिकारी एसजीपीसी से चार्ज लेने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इसके बाद गुरूघर में काफी बवाल देखने को मिला था। मंगलवार को पंजाब के अमृतसर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) द्वारा गठित कमेटी कुरुक्षेत्र पहुंची और सोमवार को हुए मामले के बारे में विस्तार से जानकारी ली। टीम सबसे पहले गुरुद्वारा छठी पातशाही में उस जगह पर पहुंची, जहां मुख्य गोलक है और ताला लगाया गया है। इस मामले में कल दोनों राज्यों के सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के लोगों की आपस में झड़प हुई थी, जिसमें पंजाब के सिख गुरुद्वारा कमेटी के 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan