सोनीपत शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए जेजेपी नेता व पूर्व विधायक को मिली जमानत

6/16/2020 6:44:57 PM

चंडीगढ़ (धरणी): लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के सोनीपत में बड़े पैमाने पर हुए शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए जेजेपी नेता व पूर्व विधायक सतविंदर राणा को हाईकोर्ट से नियमित जमानत मिल चुकी है। सतविंदर राणा को पुलिस ने चंडीगढ़ स्थित एमएलए हॉस्टल से बीती 14 मई को गिरफ्तार किया था। 

अंतर्राज्यीय शराब तस्कर भूपेन्द्र ठेकेदार की गिरफ्तारी के बाद हुए खुलासे में राणा को पानीपत सीआईए की टीम ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उनको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। राणा के पक्ष ने पहले भी जमानत के लिए दो बार याचिका लगाई थी, लेकिन दोनों बार ही खारिज हो गई।

गौरतलब है कि सतविंदर राणा राजौंद से दो बार एमएलए रह चुके हैं और 2019 का विधानसभा चुनाव इन्होंने कलायत विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी के टिकट पर लड़ा था। इस चुनाव में राणा ने 37 हजार वोट प्राप्त किया था। राजौंद हल्का खत्म होने के बाद राणा ने अपनी राजनीति कलायत से करनी शुरू की और इन्हें जननायक जनता पार्टी का राजपूत चेहरा भी माना जाता है। 2019 के विधानसभा चुनावों से पहले कलायत से टिकट की गारंटी पर ही सतविंदर राणा जेजेपी में शामिल हो गए थे।

Shivam