JJP के नेता अगर ताऊ देवीलाल के हितेषी, तो इस्तीफा देकर किसानों के बीच आए: अभय चौटाला

4/6/2021 2:45:54 PM

सोनीपत (पवन राठी):  आज ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला उनको श्रद्धांजलि देने सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे जननायक जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर जननायक जनता पार्टी के नेता ताऊ देवीलाल के पद चिन्हों पर चलने वाले सच्चे हितैषी है तो अपना इस्तीफा देकर किसानों के बीच में आए और पहली पंक्ति में बैठे।

चौटाला ने कहा कि ताऊ देवी लाल ने ही  बुढ़ापा पेंशन की शुरुआत पूरे देश में की। इस दौरान जननायक जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह ताऊ देवीलाल के पद चिन्हों पर चलने वाले हैं तो इस्तीफा देकर किसानों की बात करें। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर बैठकर उनको विचार करना चाहिए।

अभय चौटाला ने एसवाईएल के मुद्दे पर  विचार रखते हुए कहा कि हरियाणा को उसका पानी मिले और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिम्मेवारी है कि वह नहर बनवा कर हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलवाए लेकिन इस मुद्दे पर भी बीजेपी ने हरियाणा और पंजाब के लोगों को बांटने का काम किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha